एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों संग केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया संवाद...

एपेक्स सुपर स्पैशलिटी अस्पताल प्रेक्षागृह में अपने वाराणसी दौरे के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं नर्सिंग, फिजियोंथेरेपी एवं पैरमेडिकल शिक्षण संस्थानों की फैकल्टी एवं छात्रों को संबोधित किया.

एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों संग केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया संवाद...

वाराणसी। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी अस्पताल प्रेक्षागृह में अपने वाराणसी दौरे के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं नर्सिंग, फिजियोंथेरेपी एवं पैरमेडिकल शिक्षण संस्थानों की फैकल्टी एवं छात्रों को संबोधित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा एवं चिकित्सीय शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए अराजपत्रित रोजगारों में साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त करने एवं आयुष्मान कार्ड द्वारा सभी को निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा मुहैया करने के अपने संकल्प की बात कही और शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी का स्वागत किया.

कार्यक्रम में एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल एवं डॉ अंकिता पटेल, आईएमएस निदेशक प्रो एसएन संखवार, पूर्व एनएमओ राष्ट्रीय सचिव डॉ विशंभर, आईएमएस न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ आरएन चौरसिया, भाजपा प्रभारी रीता सिंह एवं कमलेश पाल सहित एपेक्स के चिकित्सक, प्रधानाचर्य, फैकल्टी एवं छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संयोजन आईएमए यूपी के सह-सचिव डॉ अतुल सिंह एवं संचालन एपेक्स हॉस्पिटल के सीईओ संजीव सिंह द्वारा किया गया.