BHU से संबद्ध कॉलेजों का अलग दीक्षांत को लेकर विरोध शुरु, बोलीं छात्राएं- हमारे साथ हो रही नाइंसाफी...

बीएचयू से संबद्ध कॉलेजों का अलग दीक्षांत कराने को लेकर विरोध शुरू हो गया है. छात्राओं ने इसको लेकर अपना केंद्रीय कार्यालय पर विरोध जताया.

BHU से संबद्ध कॉलेजों का अलग दीक्षांत को लेकर विरोध शुरु, बोलीं छात्राएं- हमारे साथ हो रही नाइंसाफी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के दीक्षांत समारोह में संबद्ध कॉलेजों के अलग करने का विरोध शुरु हो गया है. शुक्रवार को बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय पर जुटे छात्राओं ने इसका विरोध किया. छात्रों का कहना था की हमारे साथ नाइंसाफी हो रही है. छात्राओं का कहना था कि  चर्चा यह भी थी कि उनके प्रमाण पत्रों पर अब बीएचयू नहीं बल्कि कॉलेजों का ही नाम होगा. इसे लेकर छात्राओं में काफी नाराजगी है. 

बता दें, बीएचयू का 103 वां दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर 2023 शनिवार को आयोजित किया जाएगा. विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में सुबह साढ़े नौ बजे दीक्षांत समारोह आरंभ होगा. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद बतौर मुख्य अतिथि दीक्षांत भाषण देंगे.

स्वतंत्रता भवन में आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के 103वें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे. इसके उपरांत विभिन्न संस्थानों, संकायों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में उपाधि वितरण कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें सफल विद्यार्थी अपनी उपाधियाँ ग्रहण करेंगे. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का 102 वां दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर 2022 को आयोजित किया गया था.