वाराणसी में आज मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस, गर्भवती महिलाएं प्रसव पूर्व नि:शुल्क कराएं जांच... 

वाराणसी में आज मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस, गर्भवती महिलाएं प्रसव पूर्व नि:शुल्क कराएं जांच... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित चल रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस को शासन से मिली हरी झंडी के बाद आज से जनपद वाराणसी में चालू किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ वीबी सिंह ने बताया कि नौ जून को जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जिला महिला चिकित्सालय, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान  (पीएमएसएमए) दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा । इस दिन गर्भवती अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच करा सकती हैं। पीएमएसएमए के मौके पर ही पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) में पंजीकृत भी किया जाता है । 


सीएमओ ने कहा कि उच्च जोखिम गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) के बारे में पहले से पता लगाने के लिए प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) जरूरी हैं। उन्होने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक व जिला महिला चिकित्सालय व एलबीएस चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने केंद्र पर कम से कम दूसरे व तीसरे तिमाही की 100 एएनसी को इस दिवस सेवा देना सुनिश्चित करें। 


सीएमओ ने बताया हर माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती की जांच नि:शुल्क की जाती है। उन्होंने बताया सबसे पहले गर्भवती को अपने खाने-पीने पर ध्यान देने की जरूरत है। खाने में हरी सब्जियां, दूध, फल और दाल जैसी चीजें शामिल करते हुए पौष्टिक भोजन लें और स्वस्थ रहें।