एपेक्स के एनेस्थेसीया पैरामेडिकल टेक्नीशियन डिप्लोमा विभाग द्वारा आयोजित हुआ जागरूकता सेमीनार...

एपेक्स के एनेस्थेसीया पैरामेडिकल टेक्नीशियन डिप्लोमा विभाग द्वारा आयोजित हुआ जागरूकता सेमीनार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल द्वारा संचालित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के एनेस्थेसीया और इमरजेंसी ट्रॉमा टेक्नीशियन डिप्लोमा कोर्स के छात्रों द्वारा एपेक्स के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में आज विश्व स्पाइन दिवस पर मूव योर स्पाइन थीम एवं एनेस्थेसीया दिवस की इस वर्ष की थीम एनेस्थेसीया एंड कैंसर केयर पर जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ स्वरूप पटेल ने स्पाइन की सुरक्षा हेतु उठने-बैठने के उचित तरीकों, सावधानियों एवं व्यायामों से अवगत कराते हुए रीढ़ से जुड़ी समस्याओं जैसे टेढ़ी रीढ़, डिस्केक्टोमी, स्पाइनल स्टेनोसिस, स्पाइन टीबी आदि की जानकारी दी और आधुनिकतम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पद्धति ओआर्म नेविगेशन द्वारा सुरक्षित रीढ़ का इलाज के बारे बताया। विशिष्ट अतिथि क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ गौरव गोस्वामी ने कैंसर पीड़ितों को होने वाले दर्द के प्रबंधन में एनेस्थेसिया की भूमिका, फिजियोथेरेपी कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विभिन्न स्पाइन संबंधी रिहैब थेरेपी और नर्सिंग प्रोफेसर शरत चंद्रन ने स्पाइन सर्जरी के बाद नर्सिंग प्रबंधन पर अपना प्रस्तुतीकरण किया। सेमीनार में इमरजेंसी ट्रॉमा एवं एनेस्थेसीया के छात्रों ने जागरूकता स्किट प्रस्तुत की।

संचालन फैकल्टी डॉ रवि द्वारा प्रधानाचार्य डॉ अवनीश सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया। सत्र में स्पोर्ट्स मेडिसन एंड लिंगामेंट सर्जन डॉ अमित झा सहित फिजियों, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग की फैकल्टी एवं छात्र उपस्थित रहे।