अवैध ऑटो और टोटो के खिलाफ चला अभियान, 188 वाहन किए गए सीज और वसूला गया लाखों रुपए शमन शुल्क...
शहर में नियम विरूद्ध धड़ल्ले से चल रहे ऑटो और टोटो पर प्रभावी रोक लगाने के लिए यातायात और पुलिस विभाग संयुक्त रुप से कार्रवाई कर रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में नियम विरूद्ध धड़ल्ले से चल रहे ऑटो और टोटो पर प्रभावी रोक लगाने के लिए यातायात और पुलिस विभाग संयुक्त रुप से कार्रवाई कर रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर के आदेश का असर है की शहर में जबरदस्त चेकिंग चल रही है. शहर में बिना परमिट या बाहर के परमिट वालों आटों एवं बिना फिटनेस व रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा वाहन संचालन तथा बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन चलाने, तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाना, सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक ढंग से वाहन को पार्क करना, चार पहिया वाहन के ड्राइवर तथा आगे के सीट पर बैठी सवारी द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग न किया जाना, दोष पूर्ण नम्बर प्लेट या बिना नम्बर के वाहन चलाना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना एवं यातायात के विभिन्न नियमों का उल्लघन करने वालों वाहनों के विरूद्व अभियान चला.
यातायात पुलिस ने शहर में 1341 वाहनों का चालान व 2018 वाहनों के कागजात चेक किए और बिना परमिट के आटों एवं बिना फिटनेस व रजिस्ट्रेशन समाप्त शुदा ई-रिक्शा, कुल 158 वाहनों को यातायात पुलिस ने सीज किया. वहीं पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने 958 वाहनों के विरूद्ध चालान, 30 आटो/ई-रिक्शा के विरूद्ध सीज की कार्यवाही व ₹ 2 लाख 11 हजार 200 शमन शुल्क प्राप्त किया.
यातायात पुलिस और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में सोमवार को कुल 2299 वाहनों के विरूद्ध चालान, 188 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा कुल ₹ 211200 शमन शुल्क प्राप्त किया गया है.