आजादी के अमृत महोत्सव की विद्यालयों में हो रही हर्षोल्लास के साथ तैयारियां...

आजादी की अमृत महोत्सव तो धूमधाम से मनाने के लिए सरकारी, अर्धसरकारी और निजी विद्यालयों में धूमधाम से तैयारी चल रही हैं.

आजादी के अमृत महोत्सव की विद्यालयों में हो रही हर्षोल्लास के साथ तैयारियां...

चंदौली, भदैनी मिरर। आजादी की अमृत महोत्सव यह एक बड़ा पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव मनाने के लिए सरकारी, गैर सरकारी एवं आम जनमानस सभी लोग तैयारियों में लगे हुए हैं ।इसी तत्वधान में चंदौली जनपद के नियमताबाद विकास खंड स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महादेवा चांदी तारा में अमृत महोत्सव के होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का रिहर्सल बच्चों द्वारा किया जा रहा ।विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा 6 के राज ने जलवा तेरा जलवा जलवा जैसे गाने पर अपनी जलवा बिखेरा और उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ।वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलिराम शिक्षक पुष्पा राय, सरस्वती देवी, अनिता कुमारी, त्रिलोकी सहित उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों द्वारा किए जा रहे तैयारियों की की काफी सराहना की। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के हम सभी शिक्षक हर्षोल्लास के साथ आजादी के अमृत महोत्सव मनाने की तैयारियों को हम कर रहे हैं।