कोरोना संक्रमण से मुक्ति को हनुमान जी से प्रार्थना, जरूरतमंदों में बाटें खाद्यान...

Prayer to Hanuman ji for freedom from corona infection, distribute food grains among the needy. अपने स्थापना दिवस पर रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति ने विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने को हनुमान चालीसा का पाठ किया और जरूरतमंदों में खाद्यान सामग्री वितरित की।

कोरोना संक्रमण से मुक्ति को हनुमान जी से प्रार्थना, जरूरतमंदों में बाटें खाद्यान...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति ने रविवार को अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान संस्था की महिलाओं ने दारानगर स्थित महामृत्युंजय मन्दिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया, उसके बाद जरूरतमंदों में खाद्यान सामग्री वितरित की। 

संस्था की ओर से जिला सचिव सीमा विज ने कहा कि संस्था महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहती है। कोविड़ संक्रमण से जनता को भगवान सुरक्षित रखें इसीलिए एक साथ 11 महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रार्थना की। इस दौरान अपने उद्देश्य के मुताबिक खाद्यान सामग्री भी वितरित की गई।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री ममता गुप्ता, मंडल प्रभारी काजल, जिला प्रभारी साधना, जिला सचिव सीमा विज, जिला सलाहकार सपना, जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र कुमार, जिला संगठन मंत्री विजय लक्ष्मी, जिला महामंत्री सीता गोस्वामी, जिला सदस्य विकास मुख्य रुप से मौजूद रहे।