शिवाला के होटल में मृत मिले चचेरे भाई-बहन का हुआ पोस्टमार्टम, काशी में ही परिजनों ने की अंत्येष्टि...

शिवाला के होटल में मृत मिले चचेरे भाई-बहन का शुक्रवार को पोस्टमार्टम हो गया. परिजनों ने शवों का अंत्योष्टि वाराणसी में ही करवाई.

शिवाला के होटल में मृत मिले चचेरे भाई-बहन का हुआ पोस्टमार्टम, काशी में ही परिजनों ने की अंत्येष्टि...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवाला स्थित एक होटल के कमरे में बीते मंगलवार को मृत मिले कोयंबटूर (तमिलनाडु) निवासी चचेरे भाई-बहन के शव का परिजनों के आने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने अंत्येष्टि भी काशी में ही कराई. पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित कर ली गई.

बता दें कि तमिलनाडु कोयम्बटूर दक्षिण के कामतचम्मन के रूपानगर निवासी रेवान्था मोहनराज ( 46 वर्ष), मदुकराई रोड चेत्यारथोट्टम की रहने वाली 47 वर्षीय श्रीसीजे कमरे में मृत मिलीं थी. जिसके कमरे से भारी मात्रा में शुगर सहित अन्य बीमारियों की दवाइयां भी मिली थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते 15 जुलाई से ही दोनों लापता हुए थे. दोनों की गुमशुदगी वहां के स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी. रेवान्था दंत चिकित्सक थे, उनकी शादी नहीं हुई थी.जबकि श्रीसीजे शुगर की मरीज थी. पति का देहांत काफी पहले हुआ था. वहअवसाद में रहती थी. भेलूपुर इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.