सारनाथ क्षेत्र में खुलेआम हीरोइन बिक्री की आजाद अधिकार सेना ने की पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, वीडियो भी किया जारी...

अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के थाना सारनाथ क्षेत्र के पुराना पुल चौकी अंतर्गत पंचकोशी चौराहा, पैगंबरपुर, रुप्पनपुर रेलवे क्रॉसिंग तथा सराय मोहना चौकी अंतर्गत रसूलगढ़ चौराहे, सलारपुर, व रघुनाथपुर तिराहा पर खुलेआम हीरोइन (सफेद पाउडर ) की बिक्री के संबंध में पुलिस कमिश्नर वाराणसी को शिकायत भेजी है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के थाना सारनाथ क्षेत्र के पुराना पुल चौकी अंतर्गत पंचकोशी चौराहा, पैगंबरपुर, रुप्पनपुर रेलवे क्रॉसिंग तथा सराय मोहना चौकी अंतर्गत रसूलगढ़ चौराहे, सलारपुर, व रघुनाथपुर तिराहा पर खुलेआम हीरोइन (सफेद पाउडर ) की बिक्री के संबंध में पुलिस कमिश्नर वाराणसी को शिकायत भेजी है.

उन्होंने इनमे संबंधित चौकी इंचार्ज की भूमिका भी संदिग्ध बताई है. उन्होंने दोनों क्षेत्रों के इस धंधे में लिप्त कई लोगों के नाम अपनी शिकायत में भेजे हैं. जो बाइक व ऑटो रिक्शा से घूमकर ग्राहकों की तलाश कर हेरोइन बेच रहे हैं.

अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध का एक वीडियो भी अपने शिकायत पत्र में शामिल किया है. बता दें, चितईपुर थाने में तैनात दो सिपाही गुलशन कुमार और जनार्दन यादव का ट्रैक्टर-ट्राली से वसूली का वीडियो वायरल किया था, जिसके बाद डीसीपी को जांचोपरांत निलंबित करना पड़ा था.