ऑपरेशन दृष्टि और कन्विक्शन चलाकर लगाएं अपराधियों पर लगाम, क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने ली SR केसेज की जानकारी...
देर रात पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट के थानेदारों संग क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने अभियान चलाकर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए.
वाराणसी,भदैनी मिरर। अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की निति अपनाने के शासन के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात यातायात पुलिस लाइन सभागार में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट के थानेदारों और राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया. यह जानकारी शनिवार सुबह 11 पुलिस कमिश्नर कार्यलय से दी गई. उन्होंने कहा की "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत चिन्हित मुकदमों को न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके अभियुक्तों को सजा दिलवाई जाए. उन्होंने इस दौरान अपरधियों की पहचान और अपराध को कम करने के लिए 'ऑपरेशन दृष्टि' चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की इस ऑपरेशन के तहत थाना, सड़क, दुकान, सार्वजनिक स्थानों आदि पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रोत्साहित किये जाए. इसके साथ ही थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के उचित रखरखाव और उसे अपग्रेड किये जाने हेतु भी जारी डीजीपी के आदेश-निर्देश से अवगत कराया.
पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान महिला हेल्प डेस्क एवं बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु मिशन शक्ति टीम / महिला बीट आरक्षियों ( शक्ति दीदी) की नियमित रूप से मीटिंग करने व उनको महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने का निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान आई.जी.आर.एस पोर्टल/जन शिकायत पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रो का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कर उसका फीडबैक लेने के निर्देश दिए. थानों में लम्बित एस०आर० केसेज के संबंध में सम्बन्धित से जानकारी ली गयी तथा नियमानुसार निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. अनावरण हेतु लंबित घटनाओं की समीक्षा की गयी एवं उचित निर्देश दिए गए. असामाजिक तत्वों पर निगरानी तेज करने, आपराधिक प्रवृति के लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने तथा गुंडों / माफिया की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए गए. निरोधात्मक कार्यवाही यथा गैंगेस्टर/गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी तरीके से किये जाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया. अफसरों द्वारा श्रावण शिवरात्रि व श्रावण मास द्वितीय सोमवार की तैयारियों की समीक्षा की गयी. रात्रि गश्त की कार्यवाही प्रभावी रूप से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया.
अपराध समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस० चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त यातायात एवं प्रोटोकाल प्रबल प्रताप सिंह सहित सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे.