पुलिस कमिश्नर ने अपराध गोष्ठी में की लोकसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा, अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश...
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने यातायात पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने यातायात पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की. इस दौरान उन्होंने थानों में दर्ज जघन्य अपराधों के संबंध में जानकारी लेते हुए समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अराजकतत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए.
पुलिस कमिश्नर ने आगामी त्यौहारों बसंत पंचमी, रविदास जयन्ती को लेकर निर्देश दिया कि शहर में वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट हो सकते है. इसके लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए. उन्होंने क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने निरोधात्मक कार्यवाही गैंगेस्टर, गुंडा, एनडीपीएस, आबकारी के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने का सभी थानेदारों को निर्देशित किया.
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी एवं चेन स्नैचिंग के अपराधों के त्वरित अनावरण के लिए निर्देशित किया. बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन श्याम नारायण सिंह, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त अपराध चन्द्रकान्त मीना, सभी एडीसीपी अपर पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, सभी
थानेदार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मौजूद रहे.