राजातालाब पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन चोर और दो बाल अपचारी के पास चोरी का सामान बरामद...

राजातालाब पुलिस ने सिंगही में हुए चोरी की घटना का बुधवार को खुलासा कर दिया.

राजातालाब पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन चोर और दो बाल अपचारी के पास चोरी का सामान बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब पुलिस ने सिंगही में हुए चोरी की घटना का बुधवार को खुलासा कर दिया. घटना में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया वहीं, 2 बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया. घटना का खुलासा डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने बाबतपुर अपने कार्यालय में किया. पुलिस आरोपियों के पास से एक एलईडी टीवी व ₹ 3,100 नगद बरामद किया. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एक लोडर मैजिक, एक लोहे का गेट और लोहे की खिड़की बरामद की गई है.

डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीरसिंहपुर थाना राजातालाब निवासी सौरभ पटेल, अनिल पटेल और मेहंदीगंज थाना मिर्जामुराद निवासी मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ दो बाल अपचारी भी पकड़े गए है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु गिरोह बनाकर चोरी करते है. कुछ माह पूर्व कृष्णदत्तपुर में एक घर में चोरी किये थे जिसमें एक जोड़ी कान का झुमका व ₹16 हजार नगद था, इसके अलावां ग्राम कल्यानपुर में एक घर में चोरी किये थे जिसमें एक जोड़ी पायल, एक सोने की अंगूठी व एक सोने का गले का लॉकेट मिला था. दोनों चोरी की घटना में हम लोगों के साथ मेरा एक और साथी अमान्सु पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी नरसड़ा थाना राजातालाब व उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे. चोरी करने के बाद जो सामान मिला था उसे मेरा साथी अमान्सु बेचकर ₹ 34 हजार  लाकर हम लोगों को दिया था. जिसे हम लोग आपस में बाँट लिए थे. ग्राम सिंगहीपुर में हुए चोरी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताये कि उस घर से ₹ 4 हजार नगद, एक लोहे का मेन गेट, लोहे का जंगला व एक लोहे का दरवाजा चोरी किये थे जिसे टाटा मैजिक लोड़र में लादकर राजातालाब ओवर ब्रिज के पास मनोज गुप्ता के कबाड़ की दुकान पर बेच दिये थे और उसमें मिले ₹ 2,800  को आपस में बांट लिए थे. हम लोग खाने-पीने और शौकवश घूमने फिरने में रुपयों को खर्च कर दिये हैं. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजातालाब सुमित्रा देवी, दरोगा राज कुमार पाण्डेय, दरोगा मुनिशंकर वर्मा चौकी प्रभारी जखनी, दरोगा राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल महेन्द्र पटेल, राजेन्द्र सिंह यादव, गिरजा शंकर शामिल रहे.