लोलार्क कुंड पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने की सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा, अभी से ही जुटने लगी है स्नाननर्थियों की भीड़...

संतान प्राप्ति के लिए भदैनी (भेलूपुर) स्थित लोलार्ककुंड पर होने वाले स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर है. इस बार लोलार्क षष्टी कल 2 सितंबर को होगी.

लोलार्क कुंड पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने की सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा, अभी से ही जुटने लगी है स्नाननर्थियों की भीड़...

वाराणसी, भदैनी मिरर। संतान प्राप्ति के लिए भदैनी (भेलूपुर) स्थित लोलार्ककुंड पर होने वाले स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर है. इस बार लोलार्क षष्टी कल 2 सितंबर को होगी. सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को देखने पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश पूरे प्रशासनिक अमले के साथ लोकार्ककुंड पहुंचे. सूर्य षष्ठी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने  सुरक्षा के प्रबंधों की मौके पर ही समीक्षा की.

पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया की बैरिकेडिंग की व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जाए. आयोजकों को निर्देशित किया की वह पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करें. पुलिस कमिश्नर ने बताया की जल पुलिस, एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया है. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. साथ ही सिविल ड्रेस में भी पुलसिकर्मियो की तैनाती की गई ताकि अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी की जा सके. 

बता दें, की कल होने वाले स्नान के लिए अभी से महिलाओं की कतार लगने लगी है. उधर पूरा भदैनी क्षेत्र मेले का रुप ले चुका है. सुरक्षा में कमिश्नरेट पुलिस के आलावा बाहर से भी फोर्स मंगवाकर तैनात की गई है.