BHU के लापता छात्र को पुलिस ने 12 दिन में खोज निकाला, इस वजह से मोबाइल बंदकर था गायब...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के कमरा नंबर 50 में रह रहे बी-कॉम (कंप्यूटर एप्लिकेशन) प्रथम वर्ष के छात्र निवासी ग्राम दुरासी पोस्ट बरवा बाजार थाना दरूनहा जनपद भदोही निवासी उज्जवल तिवारी को लंका पुलिस ने 12 दिन में खोज निकाला.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के कमरा नंबर 50 में रह रहे बी-कॉम (कंप्यूटर एप्लिकेशन) प्रथम वर्ष के छात्र निवासी ग्राम दुरासी पोस्ट बरवा बाजार थाना दरूनहा जनपद भदोही निवासी उज्जवल तिवारी को लंका पुलिस ने 12 दिन में खोज निकाला. छात्र को खोजने में साइबर सेल व सर्विलांस सेल की भी मदद रही. पुत्र के मिलने के बाद प्रकाश चंद तिवारी और बीएचयू स्टाफ ने पुलिस को धन्यवाद कहा है.
कर्ज दिए पैसे मांग रहा था दोस्त
उज्ज्वल के साथियों ने जब देखा की कृष्ण जन्माष्टमी पर निकला उज्ज्वल 48 घंटे तक वापस नहीं लौटा तो वार्डन को सूचना दी गई. जिसके बाद पूछताछ के क्रम में पुलिस और परिजनों को भी जानकारी हुई. पिता प्रकाश चंद्र तिवारी की तहरीर पर लंका थाने में 20 अगस्त को उज्जवल तिवारी की गुमशुदगी दर्ज हुई. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरु की. साइबर सेल व सर्विलांस सेल वाराणसी के सहयोग से करीब 12 दिनों बाद पुलिस ने खोज निकाला. उज्जवल तिवारी ने पूछताछ में बताया की उसने प्राइवेट जॉब के लिए अपने मित्रों से करीब ₹25000 उधार ले लिया था. उसकी जॉब नहीं लगी और उसके मित्र अपना पैसा वापस मांग रहे थे. जिस कारण उसने 19 अगस्त को लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास से बिना किसी को बताए चला गया था और अपना मोबाइल बंद कर लिया था. उज्जवल तिवारी को उसके पिता प्रकाश चंद तिवारी की सुपुर्द कर दिया गया है.