पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइबर अपराधी, फर्जी लिंक भेजकर कई लोगों को लगाया है चुना, तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान...

जनता को भरोसे में लेकर विश्वास जीतने के बाद फर्जी लिंक भेजकर पैसे ठगने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइबर अपराधी, फर्जी लिंक भेजकर कई लोगों को लगाया है चुना, तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनता को भरोसे में लेकर विश्वास जीतने के बाद फर्जी लिंक भेजकर पैसे ठगने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से कब्जे से पॉश मशीन, लैपटॉप, डेबिट कार्ड और विभिन्न बैंकों के 17 चेकबुक बरामद हुए. दोनों बदमाशों ने मई 2022 में चौबेपुर निवासी अवनीश सिंह से ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के बहाने एक लाख 14 हजार की ठगी की थी. जिसमें सारनाथ स्थित साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. 

गिफ्ट हैंपर के नाम पर करते है ठगी 

वाराणसी के सारनाथ साइबर थाने के निरीक्षक विजय नारायण मिश्र के अनुसार गिरफ्तार नईम अब्दुल उर्फ जुमेराती शेख निवासी सुबास नगर लिंक रोड, जोगेश्वरी (वेस्ट), मुंबई और हाल पता चौबेपुर के कमौली गांव और पांडेयपुर निवासी संजय राय हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि कभी इनाम के लालच में, कभी कंपनी में पैसा लगाने पर लाभ देने के नाम पर, कभी गेमिंग के नाम पर, कभी रमी गोल्ड के नाम पर तो कभी बिटक्वाइन में पैसा डबल करने के नाम पर आमलोगों को लिंक भेज कर लालच देते हैं. कई लोग लालच में उस लिंक पर क्लिक करते हुए अपने सभी विवरण व बैंक संबंधी डिटेल भर देते हैं. अंतिम में जब ओटीपी की बारी आती है तो ये लोग कॉल करते हैं. ओटीपी का पता चलते ही यूजर के बैंक अकाउंट से रुपये विभिन्न वॉलेट या खाता नंबर में यूपीआई के माध्यम से भेज देते हैं. उस खाते में मौजूद पैसे को बिटक्वाइन के माध्यम से विभिन्न सहयोगियों को भेजते हैं.


 
लाख रुपए होने के बाद तोड़ लेते है संपर्क 

पूछताछ में दोनो आरोपियों ने बताया की वह ठगी करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप, इंस्टाग्राम ग्रुप, व्हाट्सअप ग्रुप पर विभिन्न कंपनियों में पैसा लगाने के बाद डबल होने का लालच देते है. फिर विभिन्न खातों/वालेट में पैसा डलवाते हैं और जब लाख रुपये से अधिक पैसा आ जाता है तो सभी संपर्क उस यूजर से तोड़ लेते हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सैकड़ों लोगों को लालच देकर साइबर फ्रॉड किया है.