शिव बारात समिति द्वारा मारवाड़ी युवक संघ में आयोजित हुआ चित्र प्रदर्शनी और सम्मान समारोह...

शिव बारात समिति द्वारा मारवाड़ी युवक संघ में आयोजित हुआ चित्र प्रदर्शनी और सम्मान समारोह...

वाराणसी,भदैनी मिरर।  शिव बारात समिति द्वारा रविवार को लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ में सम्मान समारोह एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष 1983 से काशी में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले प्रथम शिव बारात से जुड़ते आ रहे सहयोगीयों एवं विशिष्ठजनों को सम्मानित किया गया I 

 समारोह में पूर्व संस्थापक स्वर्गीय के.के. आनंद, स्वर्गीय कैलाश केशरी, स्वर्गीय धर्मशील चतुर्वेदी एवं स्वर्गीय सुशिल त्रिपाठी के सहयोग को याद करते हुए कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा पाण्डेय, विशिष्ठ अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश कुमार पाण्डेय, जिला शासकीय अधिवक्ता आलोक चन्द्र शुक्ल एवं महेंद्र प्रसाद पाण्डेय रहे I  

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवल से हुआ I कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत संस्था के वर्तमान अध्यक्ष जगदम्बा तुलस्यान ने किया। इस दौरान शिव बारात समिति परिचय का संस्था के संस्थापक एवं संयोजक दिलीप सिंह ने देते हुए बताया कि शिव बारात समिति द्वारा आयोजित शिव बारात देश का पहला शिव बारात है तथा काशी में भगवान शिव के नाम पर आयोजित होने वाला पहला सार्वजिक कार्यक्रम है जो निरन्तर 40 वर्षो से किया जा रहा है I 

इसके बाद सभी सदस्यों, सहयोगी एवं विशिष्ठजनों को सम्मान किया गया। जिसमें काशी के जाने माने बैंड, कलाकार एवं विभिन्न संस्थाओ से आये हुए लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही 40 वर्षो से आयोजित होने वाले शिव बारात की चित्रों को प्रदर्शित किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के सदस्य महेश महेश्वरी, पवन खन्ना, नन्दलाल टोपी वाले, संदीप केशरी, दिलीप तुलस्यानी, पुनूम सिंह एवं काशी के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे I धन्यवाद ज्ञापन महेश महेश्वरी ने किया I