धमकी और लूट करने वाले फर्जी 3 पुलिसकर्मियों को फूलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी...
पुलिसकर्मी बनाकर वाहनों को लूटने और छोड़ने के एवज में पैसे की डिमांड करके वाले तीन आरोपियों को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो अन्य बदमाशों की पुलिस को तलाश है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। फूलपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वाला बनकर लूट करने व रूपये की मांग करने वाले तीन आरोपितों को शनिवार अपने गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से से लूट की बोलेरो बरामद की गई है. घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
थानाध्यक्ष फूलपुर दीपक कुमार राणावत ने बताया कि 25 जुलाई की मध्यरात्रि में पुलिस वर्दी में बाबतपुर के पास बोलेरो माल वाहक वाहन को रोककर अपने आप को डायल-100 की पुलिस बताते हुए, वाहन चालक से वाहन छीन कर भाग जाने के बाद वाहन को छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रूपये की माँग करने की शिकायत मिली थी. पैसे न देने पर चौक थाने में वाहन को सीज कराने की धमकी देने लगे थे. भुक्तभोगी विनोद कुमार निवासी कतरौली थाना रौनाही जिला अयोध्या की तहरीर पर आईपीसी की धारा 384, 395, 412,120- बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी.
शनिवार को फूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खालिसपुर स्थित कंक्रीट स्लीपर प्लांट के पास से फर्जी पुलिस वाला बनकर वाहन लूटने व वाहन छोड़ने के एवज में रुपयों की मांग करने के आरोपितों परानापट्टी चोलापुर निवासी रोहित कुमार, भदेवली (सिंधोरा) निवासी आशीष कुमार और चन्द्रभूषण शर्मा निवासी इजरी, जलालपुर( जौनपुर ) को गिरफ्तार किया गया. कब्जे से लूट की बोलेरो माल वाहक बरामद की गई. वही इनके दो साथी राहुल यादव निवासी तालाबेला (चोलापुर) और धीरज यादव निवासी दुल्लापुर, जलालपुर (जौनपुर) की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत के साथ एसआई विवेकान्द द्विवेदी, अखिलेश कुमार यादव, शेषनाथ गौड़, प्रवीण मिश्रा, व हेड कांस्टेबल दीपक कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार यादव, इन्द्रमणि मौर्य, रितेश कुमार शामिल रहे.