Varanasi में एंबुलेंस के धक्के से एक कांवरिया घायल, साथियों ने हाईवे पर किया जमकर प्रदर्शन...

कांवरिया आरक्षित लेन में घुसकर एंबुलेंस ने एक कांवरिया को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद साथियों ने हाईवे पर जमकर प्रदर्शन किया.

Varanasi में एंबुलेंस के धक्के से एक कांवरिया घायल, साथियों ने हाईवे पर किया जमकर प्रदर्शन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कावरियों के लिए आरक्षित लेन में घुसकर एंबुलेंस ने रखौना गांव के पास एक कावरियें को टक्कर मार दी. जिसके बाद साथी कावरियों ने जमकर हंगामा कर दिया. कावरियों के समर्थक में ग्रामीण भी आ गए. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय और थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया पहुंचे.

जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद क्षेत्र के ठठरा (कछवारोड) निवासी संदीप कन्नोजिया (40) साथी कांवरियों के साथ प्रयागराज से जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर आ रहा था. रखौना गांव के पास कांवरियों के लिए आरक्षित लेन पर कछवा रोड से वाराणसी की तरफ जा रही एक एंबुलेंस ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया.

कावरियां के घायल होने के बाद ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और पुलिस विरोधी नारेबाजी करने लगे. घंटों की मशक्कत के बाद जब पुलिस ने एंबुलेंस के पकड़े जाने का वीडियो क्लिप दिखाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तो आक्रोशित लोग माने.