काशी जरी कारीगर कल्याण समिति ने आयोजित किया सम्मान समारोह, सरकार के नुमाइंदों से की यह मांग...

काशी जरी कारीगर कल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का शनिवार को पराड़कर स्मृति भवन गोलघर में आयोजन किया गया।

काशी जरी कारीगर कल्याण समिति ने आयोजित किया सम्मान समारोह, सरकार के नुमाइंदों से की यह मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी जरी कारीगर कल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का शनिवार को पराड़कर स्मृति भवन गोलघर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अशोक धवन रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जयसवाल, दयाशंकर मिश्रा दयालु, महापौर अशोक तिवारी, शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव व यूपीका के अध्यक्ष अमरेश कुशवाहा रहेl

अतिथियों का स्वागत काशी जरी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर जयसवाल ने किया l इस अवसर पर अध्यक्ष श्यामसुंदर जयसवाल ने जरी उद्योग की आ रही समस्याओं से अतिथियों से अवगत कराया और निवेदन किया की जरी उद्योग को वस्त्र मंत्रालय से जोड़ दिया जाए। जिसकी वजह से वस्त्र मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी जरी उद्योग को मिल सके।


दूसरी महत्वपूर्ण मांग यह भी रखी गई कि जो नया शासनादेश जारी किया गया है हथकरघा विभाग द्वारा उसमें जरी उद्योग लाभ नहीं ले पा रहा है, क्योंकि सब्सिडी सिर्फ आधा हॉर्स पावर और 1 हॉर्स पावर से चल रही मशीनों को ही मिल रही है जबकि जरी मशीन न्यूनतम 2 किलो वाट की लोड से चलती है l

सरकार के प्रतिनिधियों से यह भी निवेदन किया गया कि जिस प्रकार अन्य सेक्टर ऑर्गेनाइज तरीके से अपना काम कर रहे हैं जरी उद्योग को भी कुछ ऐसी योजनाएं लाई जाएं जिससे यह उद्योग भी समय के साथ- साथ तरक्की कर सके। कार्यक्रम में जरी उद्योग से जुड़े तमाम संगठनों के अध्यक्ष और पदाधिकारी गण मौजूद थे।