जलजमाव से परेशान लोगों ने धान रोपाई कर जताया विरोध, कहा- नहीं मिल रहा समस्या का समाधान...

वाराणसी के बीएचयू से सटे नासिरपुर में स्थित विवेकनगर कॉलोनी में जलजमाव की समस्या से परेशान जनता ने धान रोपाई कर अपना विरोध दर्ज करवाया.

जलजमाव से परेशान लोगों ने धान रोपाई कर जताया विरोध, कहा- नहीं मिल रहा समस्या का समाधान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सुसवाही नासीरपुर में स्थित विवेकनगर कॉलोनी में जल निकासी न होने से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. बारिश के दिनों में जनता की समस्या बढ़ जाती है, साथ ही बीमारियों का खतरा बना रहता है. क्षेत्रीय जनता ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा की इस समस्या से प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय, नगर निगम, विधायक को भी अवगत करवा चुके है. लेकिन समस्या को लेकर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिससे त्रस्त होकर रविवार को स्थानीय नागरिकों ने सड़क पर धान रोपाई कर अपना विरोध दर्ज करवाया. 

BHU से सटा है विवेकनगर कॉलोनी

स्थानीय नागरिक विनोद कुमार सिंह ने बताया की काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से सटे विवेकनगर कॉलोनी में नासीरपुर है. जहां पिछले 2 वर्षों से बारिश के समय सड़क पर 1 से 2 फीट ऊंचा पानी लगता हैं. इस पूरे इलाके में पढ़ने वाले कई छात्र-छात्राएं भी रहती हैं उनको भी आने में काफी समस्याएं होती हैं. वही जलजमाव की स्थिति के कारण बीमारियों का भी खतरा काफी ज्यादा है. लोगों ने कहा कि इस समय डेंगू की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है लेकिन नगर निगम द्वारा कोई छिड़काव नहीं कराया जा रहा है.

चुनाव में ही दिखते है नेता

स्थानीय जनता उमेश चंद्र राय ने बताया की धान रोपाई करते हुए हम लोगों ने अपनी पीड़ा बताई है. इस क्षेत्र में तो नेता तभी दिखाई देते है जब चुनाव हो. हम लगातार अपने विधायक और नगर निगम से शिकायत कर चुके है, लेकिन समाधान नहीं मिल पाया है. न केवल छोटे बच्चों को समस्या हो रही, बल्कि संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. आखिर हम किसके पास जाए? सभी जिमेमदारों को हमने पत्र के अलावा मिलकर भी अवगत करवाया लेकिन कोई हल आज तक नहीं निकला.