प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल में सोने का पेस्ट लेकर पहुंचा यात्री, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा...

शारजाह से आए एक यात्री के पास से करीब 49 लाख का सोना बरामद किया. यात्री ने करीब 840 ग्राम सोने का पेस्ट बनाकर कैप्सूल में डालकर अपने मलाशय में छिपा लिया था.

प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल में सोने का पेस्ट लेकर पहुंचा यात्री, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शारजाह से आए एक यात्री के पास से करीब 49 लाख का सोना बरामद किया. यात्री ने करीब 840 ग्राम सोने का पेस्ट तीन कैप्सूल में पैक करके अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा लिया था. फिलहाल यात्री से पूछताछ जारी है.

शारजाह से एक विमान बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा, यात्रियों की जांच कस्टम विभाग की टीम कर रही थी. टीम को एक यात्री पर संदेह हुआ. उसे अपने कस्टडी में लेकर टीम ने पूछताछ की, लेकिन उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे. इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारी उसे एक्स-रे के लिए ले गए जहां उसके मलाशय में गोल्ड का पता चला.

सोने के पेस्ट को मलाशय में छिपा रखा था, इसलिए कस्टम टीम को उसे पता करने में मुश्किल आई. इसके बाद तस्कर को डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां से सोना बरामद किया गया. सोने के पेस्ट को कैपशुल के रूप में मलाशय में छिपा रखा था, जहां डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला. फिलहाल यात्री से पूछताछ जारी है. यात्री को यकीन था कि वह अपने मकसद में कामयाब हो जाएगा, लेकिन अधिकारियों की सतर्कता के चलते तस्कर अपने मकसद में कामयाब नही हुआ.