दो दिन वाराणसी में रहेंगे अमिताभ ठाकुर, BHU इमरजेंसी वार्ड के सामने करेंगे विरोध प्रदर्शन...
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. अमिताभ ठाकुर ने बताया की 21 सितंबर को सर सुंदरलाल अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में पत्रकार ओंकारनाथ के साथ बाउंसरों द्वारा मारपीट कर चेन लूटने की घटना को लेकर वह शुक्रवार को बीएचयू इमरजेंसी वार्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
अमिताभ ठाकुर ने बताया की इस घटना को लेकर वाराणसी पुलिस की अब तक अत्यंत ही सतही कार्यवाही की गई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बीएचयू द्वारा बाउंसरों को रखकर उनके माध्यम से मरीजों एवं उनके परिजनों पर अनवरत दुर्व्यवहार किया जा रहा है और पुलिस इन मामलों में नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने की जगह मूक दर्शक बनी हुई है. उससे यह पूरी तरह स्पष्ट है कि इन लोगों को स्थानीय पुलिस प्रशासन का पूर्ण संरक्षण है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वे 29 और 30 सितंबर 2023 के 2 दिन के प्रवास में बीएचयू के अलावा वाराणसी के अन्य सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही कुछ प्राइवेट अस्पतालों का भी अपने स्तर से निरीक्षण करेंगे.