गंगा में मछली पकड़ने की नीलामी का विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जिला मुख्यालय पर टांडा कला सोनबरसा नाभिक एवं मत्स्य जीव सहकारिता समिति के सदस्यों ने गंगा में मछली पकड़ने के अधिकारों की नीलामी और पट्टों पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
वाराणसी,भदैनी मिरर। जिला मुख्यालय पर टांडा कला सोनबरसा नाभिक एवं मत्स्य जीव सहकारिता समिति के सदस्यों ने गंगा में मछली पकड़ने के अधिकारों की नीलामी और पट्टों पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वाराणसी के सहायक निदेशक मत्स्य ने सोमवार को गंगा में मत्स्याखेट के लिए नीलामी का विज्ञापन जारी किया गया है, जिसकी प्रक्रिया अपर जिलाधिकारी वाराणसी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में संपन्न होनी है.
निषाद समाज ने इस नीलामी का कड़ा विरोध जताया, उनका कहना है कि मछुआरा समाज कई सदियों से गंगा के किनारे बसा हुआ है और मछली पकड़कर अपनी आजीविका चलाता है. इससे समाज अपने बच्चों के विवाह और अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों का खर्च भी उठाता है. नीलामी के निर्णय को वे अपने जीवन और परंपरा पर सीधा हमला मानते हैं. उन्होंने सरकार के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन करने का संकल्प लिया है और चेतावनी दी है कि वे किसी भी कीमत पर गंगा की नीलामी नहीं होने देंगे.