BHU कैंपस में BJP का स्टीकर लगे गाड़ी में हूटर बजाने से मना करने पर छात्रों से भिड़े तीन युवक, गाड़ी सीज

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में मंगवालार की दोपहर बाद कैंपस में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर एक स्कॉर्पियो खड़ी थी.

BHU कैंपस में BJP का स्टीकर लगे गाड़ी में हूटर बजाने से मना करने पर छात्रों से भिड़े तीन युवक, गाड़ी सीज

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में मंगवालार की दोपहर बाद कैंपस में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर एक स्कॉर्पियो खड़ी थी. वहां हूटर बजाने पर स्कॉर्पियों सवार तीन दबंग छात्रों से उलझ पड़े. जिसके बाद चीफ प्रॉक्टर के जवानों ने तीनों को पकड़ा और लंका थाने को सुपुर्द किया.

छात्र अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि BJP का स्टीकर लगे स्कॉर्पियो जिस पर ब्लॉक प्रमुख लिखा था, लेकिन गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी. स्कॉर्पियो में तीन लोग सवार थे. कैंपस में हूटर बजाने से मना किया गया तो उलझ पड़े. जिसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवानों ने पकड़ा और लंका पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

लंका इंस्पेक्टर शिकाकांत मिश्रा ने बताया कि फार्च्यूनर को सीज कर दी गई है. कैंपस में हूटर बजाने को लेकर विवाद हुआ था. एक व्यक्ति मंगल शुक्ला निवासी मियापुर (लाइन बाजार) जौनपुर, आनंद शुक्ला निवासी हुसैनाबाद कचहरी ( लाइन बाजार) जौनपुर और तीसरा लकी शुक्ला मियापुर (लाइन बाजार) जौनपुर जनपद के रहने वाले हैं . यह अपने भाई का पासपोर्ट बनवाने बनारस आए थे तथा बीएचयू घूमने पहुंच गए. वाहन बरसेठी ब्लॉक प्रमुख अनीता सुरेंद्र शुक्ला का है. मंगल शुक्ला उनके भतीजे है.