... सुहाग उजाड़ दूंगा, धमकी का वीडियो वायरल होते ही अफसरों ने लिया संज्ञान, केस दर्ज...

जातिगत गाली देते हुए...सुहाग उजाड़ देने की धमकी देते दो लोगों का वीडियो वायरल हो गया है. न्याय के लिए दर-बदर भटक रही महिला की शिकायत पर अफसरों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके बाद चौबेपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है

... सुहाग उजाड़ दूंगा, धमकी का वीडियो वायरल होते ही अफसरों ने लिया संज्ञान, केस दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जातिगत गाली देते हुए...सुहाग उजाड़ देने की धमकी देते दो लोगों का वीडियो वायरल हो गया है. न्याय के लिए दर-बदर भटक रही महिला की शिकायत पर अफसरों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके बाद चौबेपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

दुकान पर आकर की थी बत्तममीजी

वर्थरा कलां (चौबेपुर) निवासी ओमप्रकाश त्यागी ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी 1 जनवरी को अपने जनरल स्टोर की दुकान पर अकेले थी. उसी दौरान  सलेन्दर सिह वर्थरा कलां दुकान पर पहुंचे और जातिगत गाली देते हुए पूर्व लिखवाए गए मुकदमें को लेकर धमकी देने लगे. ओमप्रकाश ने आरोप लगाया है कि सलेंदर सिंह जबरदस्ती हाथ उनकी पत्नी का खींचने लगा और भद्दी - भद्दी गालियां देने लगा. इतना ही नहीं सलेंदर दुकान का सामान निकाल कर भी फेंका. इस दौरान मनबढ़ ने उसकी पत्नी का मोबाईल भी पटककर फोड़ दिया.

सुहाग उजाड़ दूंगा

आरोप है कि मनबढ़ ने पत्नी को सुहाग उजाड़ने की धमकी देते हुए गोली मारने की बात कही. बता दें, महिला ने मनबढ़ पर छेड़खानी का आरोप लगाया था और शिकायत दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने सलेंदर और रमायन सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 504, 506, 427 के अलावा एससी- एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.