डीएम ने झाड़ू लगाकर की स्वच्छता अभियान की शुरुआत , 22 जनवरी तक के कार्यक्रमों की दी जानकारी...
अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर में भगवान के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश में 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. जिसकी शुरुआत वाराणसी में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने दशाश्वमेध घाट से किया. उन्होंने अफसरों संग घाटों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर में भगवान के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश में 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. जिसकी शुरुआत वाराणसी में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने दशाश्वमेध घाट से किया. उन्होंने अफसरों संग घाटों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. उनके साथ एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने भी झाड़ू लगाया.
चिरंजन पार्क में बने रैन बसेरा का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां के रजिस्टर को चेक करते हुए रह रहे लोगों से व्यवस्था की जानकारी ली. हिदायत दिया कि किसी भी दशा में लापरवाही न हो.
डीएम ने कहा कि मैंने दशाश्वमेध घाट पर झाड़ू लगाकर अभियान में हिस्सा लिया हूं, इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है, यह अभियान निरंतर 22 जनवरी तक चलेगा. वैसे तो शहर की सफाई एक निरंतर प्रक्रिया है जो चलता रहता है. उन्होंने कहा कि शहर में सफाई- व्यवस्था के आलावा अन्य कई कार्यक्रम भी प्रस्तावित है जो लगातार होंगे.
100 मंदिरों को हमने किया है चिन्हित
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि जो चिन्हित मंदिर है जो पूरे वाराणसी में लगभग 100 मंदिरों को जिला प्रशासन की ओर से सफाई-व्यवस्था, सजावट और भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आज से आयोजित होगा. इसके आलावा कई मंदिर प्रशासन अपने ओर से भी कार्यक्रम आयोजित कर रहे है. इसके अलावा सभी सरकारी भवनों को सजाने का कार्य किया जायेगा, प्राइवेट लोगो को जागरूक करने के लिए अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है.
लगाए जा रहे है स्वागत बोर्ड
डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से वाराणसी से अयोध्या जाने वाले एयरपोर्ट मार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने की तैयारी है. उस कॉरिडोर की भी विशेष साफ-सफाई करवाते हुए उसे चमकाया जायेगा. इसके साथ ही उस मार्ग पर 'स्वागत बोर्ड' लगाए जायेंगे. इस सभी तैयारियों और कार्यक्रम के लिए अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिले में सभी तय कार्यक्रमों को संपादित करवाएंगे.