BHU स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर पर मेयर सहित शिक्षकों ने चला स्वच्छता अभियान, 22 तक चलेगा श्री राम नाम संकीर्तन...
अयोध्या में भगवान श्री राम के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर के श्री विश्वनाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया
वाराणसी, भदैनी मिरर। अयोध्या में भगवान श्री राम के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर के श्री विश्वनाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें नगर के प्रथम नागरिक (मेयर) अशोक तिवारी ने कुलगुरु प्रोफेसर वी.के. शुक्ला के आलावा शिक्षक और छात्रों ने हिस्सा लिया.
श्री विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. विनय पाण्डेय ने बताया कि मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
जिसमें कुलगुरु के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान किए. अंत में कुलगुरु एवं महापौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत की परिकल्पना को पूरा किया जा सकता है. मन की स्वच्छता मंदिर से ही सम्भव है जो समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वच्छ एवं स्वस्थ रख सकता है. इस प्रकार के सामाजिक कार्यो में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका निभाते चला आ रहा है.
श्री विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. विनय पाण्डेय ने बताया कि परिसर स्थित मंदिर में 18 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन सायं 5 से 7 बजे तक श्री राम नाम संकीर्तन आयोजित किया जायेगा. इस क्रम में 22 जनवरी की शाम वृहद स्तर पर दीपोत्सव होगा.
इस अवसर पर प्रो. ए.के. नेमा, डॉ. संजय कुमार, प्रो. अभिमन्यु सिंह, राजेश सिंह, वैद्य सुशील कुमार दूबे, प्रो. संतोष सिंह, हरेंद्र राय, प्रो प्रवीण प्रकाश , प्रो राकेश सिंह, डाक्टर वी के मिश्र सहित अत्यधिक संख्या में शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राए मौजूद थे.