निकाय चुनाव: मतदाताओं में वोटिंग को लेकर नहीं दिखा उत्साह, शाम पांच बजे तक 50 फीसदी भी नहीं पड़े वोट...

कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी में मतदान जारी है. नगर निगम से ज्यादा नगर पंचायत में मतदाता झूमकर मतदान कर रहे है.

निकाय चुनाव: मतदाताओं में वोटिंग को लेकर नहीं दिखा उत्साह, शाम पांच बजे तक 50 फीसदी भी नहीं पड़े वोट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी में मतदान जारी है. नगर निगम से ज्यादा नगर पंचायत में मतदाता झूमकर मतदान कर रहे है. बुजुर्ग और महिलाएं भी मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है. वही शाम पांच बजे तक नगर निगम क्षेत्र में 50 फीसदी भी वोट नहीं पड़े, वही नगर पंचायत गंगापुर में वोटिंग प्रतिशत 75 से पार रही.

जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक नगर निगम में 38.73% और नगर पंचायत गंगापुर में 76.81% मतदान हुआ है. वहीं, 3 बजे तक वाराणसी नगर निगम में  32.06% और नगर पंचायत गंगापुर में 65.07% वोट पड़े. दोपहर 1 बजे तक नगर निगम में 24.05 % तो नगर पंचायत गंगापुर में 49.17% मतदान हुए थे. 11 बजे तक नगर निगम में 13.49% और नगर पंचायत गंगापुर में 36. 11% मत पड़े थे. वहीं सुबह 9 बजे तक मात्र नगर निगम में 5.25% और नगर पंचायत गंगापुर में 13.06% वोट डाले गए.