BHU के अटल इनक्यूबेसन में बोले केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल- देश के युवा अब बन रहे है जॉब क्रिएटर, स्टार्टअप के प्रति बढ़ीं है रुचि...
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी ने शुक्रवार को काशी हिन्दू एमएम (BHU) के अटल इनक्यूबेसन सेंटर में अपना स्टार्टअप शुरु करने वाले लोगों से उन्होंने वार्ता की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी ने शुक्रवार को काशी हिन्दू एमएम (BHU) के अटल इनक्यूबेसन सेंटर में अपना स्टार्टअप शुरु करने वाले लोगों से उन्होंने वार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा स्टार्टअप इकोसिस्टम को लेकर किए गए कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा की सरकार चाहती है की युवा विदेश जाने से बेहतर है अपने देश में ही रोजगार का सृजन करें और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं.
मीडिया से बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा की पीएम मोदी ने जिस प्रकार पूरे देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को प्रोत्साहन दिया है।युवक-युवतियों को एक प्रकार से उत्तेजित किया है कि वह जॉब सीटर नहीं जॉब क्रिएटर है, इस प्रकार के आईडिया , विचार आज यहां देखने और सुनने को मिले जिस प्रकार हमारे युवा युवतियों में रोजमर्रा की समस्याओं से निजात पाने के लिए नए-नए समाधान की खोज करने की इच्छा और उसे अफॉर्डेबल बनाना ताकि लोगों के जीवन बिजनेस फॉर व्यापार में सरलता आए।
सबको लेकर बीएचयू में एक्युपेशन सेंटर के माध्यम से इस क्षेत्र में जो कार्य किया गया है। उसके लिए सभी इक्यूपेशन सेंटर व अटल इन्नोवेशन सेंटर के शिक्षकों का धन्यवाद देता हूं और मैं बीएचयू को भी बधाई देता हूं, आधुनिक चीजों से जोड़कर आज भी देश की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा की पिछले सरकारों के आंकड़े देखे जाए तो पहले हर वर्ष 200 से 400 ही स्टार्ट अप देश में होते थे, लेकिन अब 2000 से अधिक स्टार्ट अप होते हैं।