चंदौली में एक बार फिर खरीदारी कर घर लौट रही महिला से हुई चैन स्नैचिंग, घटनाओं पर लगाम लगाने में असफल हुई पुलिस

बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही एक महिला से तीन बाइक सवारों ने गले से चेन लूट ली और फरार हो गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

चंदौली में एक बार फिर खरीदारी कर घर लौट रही महिला से हुई चैन स्नैचिंग, घटनाओं पर लगाम लगाने में असफल हुई पुलिस

चंदौली- जनपद में इस समय चैन स्नैचिंग की घटना आम हो गई है। कहीं भी, कभी भी लोग चैन स्नैचरों का शिकार हो जा रहे हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वही जनपद में गस्त के नाम पर ढिंढोरा पीटने वाली पुलिस ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरीके से असफल साबित हो रही है। कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार की शाम को भी मुगलसराय कस्बे में देखने को मिला जहां बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही एक महिला से तीन बाइक सवारों ने गले से चेन लूट ली और फरार हो गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

चंदौली जनपद में कहीं न कहीं आए दिन चैन छिनैती की घटनाएं हो रही है। लेकिन किसी एक भी मामले का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया जा सका है। जिससे अब चैन स्नैचरों को भी स्थानीय पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। महिलाओं को सड़क के किनारे खड़े होने में अब डर लगने लगा है। कि कहीं वह चैन स्नैचरों का शिकार ना हो जाए। गुरुवार की शाम बाजार से शब्द की खरीदारी कर घर लौट रही नगर के पटेल नगर निवासी 65 वर्षीय मंजू देवी जैसे ही न्यू महाल सर्वोदय स्कूल के पास पहुंची थी कि अचानक पीछे से पहुंचे तीन बाइक सवार बदमाशों ने तेजी से उनकी और लपक कर उनके गले से चेन लूटकर फरार हो गए। महिला ने जैसे ही शोर मचाना शुरू किया लेकिन तब तक स्नेचर भाग निकले।

पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर देकर छानबीन करने की मांग की। जिसके बाद तहरीर के आधार पर कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले की जांच में जुट गए। वही पीड़ित महिला ने बताया कि सुनी गई चेन दो भर की है।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय