वाराणसी से 137 नव चयनित लेखपालों को मंत्री दयाशंकर ने बांटा नियुक्ति पत्र, कहा- प्रदेश में पूर्ण पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी जा रही
उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण के क्रम में जनपद वाराणसी के लिए नवनियुक्त 137 लेखपालों को आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा दयाशंकर मिश्र ने नियुक्ति पत्र बांटा. इस अवसर पर नव नियुक्त लेखपालों व उनके परिवार के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री दयाशंकर ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को वृहद स्तर पर रोजगार देने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण के क्रम में जनपद वाराणसी के लिए नवनियुक्त 137 लेखपालों को आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा दयाशंकर मिश्र ने नियुक्ति पत्र बांटा. इस अवसर पर नव नियुक्त लेखपालों व उनके परिवार के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री दयाशंकर ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को वृहद स्तर पर रोजगार देने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में पूर्ण पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी जा रही हैं. उन्होंने नव नियुक्त लेखपालों को पूरी ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने की सलाह दी. उक्त अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने नव चयनित लेखपालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य विभाग में लेखपाल की अहम भूमिका होती है. ग्राम स्तर पर राजस्व से संबंधित समस्त योजनाओं/कार्यों का कार्यान्वयन व लेखा जोखा लेखपालों द्वारा ही किया जाता है.
उन्होंने नव नियुक्त लेखपालों को अपने कार्यक्षेत्र में पूरी पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को निर्देशित किया. लखनऊ में मा मुख्यमंत्री जी द्वारा नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का कमिश्नरी सभागार में सजीव प्रसारण हुआ.
इस दौरान डीएम एस राजलिंगम ने कहा सभी नवनियुक्त लेखापाल नियुक्ति पत्र पाकर काफी खुश है, सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा एवं धर्मेद्र सिंह, विधायक पिंडरा डा अवधेश सिंह, ए डी एम प्रशासन बिपिन कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नव चयनित लेखपाल उपस्थित रहे.