वाराणसी के जिला टॉपर बने मध्यम वर्गीय नमन गुप्ता, मां चलातीं है किराने की दुकान, जाने क्या है सक्सेस स्टोरी...
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। परीक्षा में रामनगर के रहने वाले नमन गुप्ता ने वाराणसी जनपद में टॉप किया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। परीक्षा में रामनगर के रहने वाले नमन गुप्ता ने वाराणसी जनपद में टॉप किया है। नमन गुप्ता श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज के छात्र हैं। नमन ने हाई स्कूल में परीक्षा में कुल 600 नंबरों में से 585 नंबर प्राप्त कर जिले में पहला और प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। नमन गुप्ता ने 97.50 प्रतिशत नंबर हासिल कर प्रदेश में वाराणसी जनपद का नाम रौशन किया है।
वाराणसी के रामनगर स्थित पंचवटी क्षेत्र के रहने वाले नमन गुप्ता के पिता राजहंस गुप्ता बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाते हैं, और मां किराने का दुकान चलाती है जहां पर नमन भी उनका हाथ बंटाते हैं। बेटे के द्वारा हाई स्कूल में जिले में टॉप और प्रदेश में चौथा स्थान मिलने पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। अपने कामयाबी को लेकर नमन गुप्ता ने बताया कि उसे अपने माता - पिता और गुरु के मार्गदर्शन में इस मुकाम को हासिल करने में कामयाबी मिली है। नमन गुप्ता आगे आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते है।
नमन गुप्ता ने पढ़ाई को लेकर बताया कि स्कूल के साथ रामनगर में ही वह कोचिंग करते हैं और यूट्यूब से पढ़ाई करते है। बताया कि हर रोज धीरे धीरे पढ़ना चाहिए ऐसा नही की एक बार मे 4 घण्टे पढ़ ले और सब याद हो जाएगा। हर दिन धीरे धीरे अध्ययन से ही सफलता मिलती है।