मतदान के प्रति हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में किया जागरूक, बोले- बिना लालच और भय के डाले वोट...
हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में आगामी यूपी निकाय चुनाव को लेकर छात्राओं को जागरूक किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी UP निकाय चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के प्रति सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज पहुंचकर जागरूक किया. संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल और हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ० प्रियंका तिवारी ने छात्राओं को वोट का महत्व समझाया, कहा की कुछ ही छात्राएं इस बार वोट डालने की हकदार होंगी. ऐसे में वह अपने परिवार में भी जागरुक करे.
इस दौरान छात्राएं भाइयों-बहनों कर लो नोट-जरूर से जा कर देना वोट, पहले मतदान-फिर जलपान, जागो मतदाता जागो के नारों के साथ तख्ती बैनर लिए हुए थी. छात्राओं को बताया की जनता ही ऐसी मजबूती है जिसे चाहे सत्ता की चाभी सौंप दें. चाहे वह लोकसभा हो, विधानसभा हो या फिर निकाय चुनाव. ऐसे में आप किसी भी लालच या प्रलोभन में ना जाते हुए ऐसे महापौर को चुनिए जो आपके शहर का विकास करने में अहम भूमिका निभाए तथा सभी पार्षदों को एक सूत्र में पिरोकर सभी वार्डों में निष्पक्ष रहते हुए सभी क्षेत्रों का दलगत भावना से ऊपर उठकर सरकारी धन का सदुपयोग करते हुए पार्षदों के माध्यम से विकास करें.