ज्ञानवापी के पैरोकार जितेंद्र सिंह विसेन पर दिल्ली में हुआ नीडल से हमला, पुलिस कर रही जांच...

ज्ञानवापी प्रकरण के पैरोकार जितेंद्र सिंह विसेन पर दिल्ली में हमला हुआ है, पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.

ज्ञानवापी के पैरोकार जितेंद्र सिंह विसेन पर दिल्ली में हुआ नीडल से हमला, पुलिस कर रही जांच...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी प्रकरण के पैरोकार और विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन पर बीते मंगलवार की रात दिल्ली में नीडल घोपकर हमला किया गया है. परिजनों और पड़ोसियों ने उन्हें तत्काल घटनास्थल से लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पूरी रात इलाज के बाद बुधवार को उन्हे राहत महसूस हुई. जितेंद्र सिंह विसेन ने प्रकरण की लिखित शिकायत पटेल नगर थाने में कर दी है.


जितेंद्र सिंह ने बताया की वह ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी, अल्फ्रेड पार्क (आजाद पार्क) प्रयागराज, श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा सहित कई बड़े मुकदमों की न्यायालय में पैरवी कर रहे है. पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक वह बीते 18 अप्रैल की रात्रि का भोजन करने के बाद कुछ देर के लिए टहलने के लिए पटेल नगर रेलवे स्टेशन के बाहर बने पार्क में गए थे. आरोप है की रात्रि करीब 9 से 9:15 के बीच जब वह घर वापस आ रहे थे तब दो अज्ञात हमलावरों ने पीछे से आकर हमला कर दिया.

जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि हमलावरों ने पहले उन्हें दबा लिया तथा उनके बाएं कंधे में कुछ नुकीली चीज सुई जैसी चुभा दी.जिसके चुभते ही उन्हे पीड़ा वह जलन होने लगी. जब तक जितेंद्र कुछ समझ पाते वह हमलावर पीछे की तरफ कहीं भाग गए. दर्द और जलन के कारण जितेंद्र को काफी परेशानी हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने घर फोन करके परिजनों और पड़ोसियों को बुलाया. घटनास्थल से परिजनों ने उन्हें लेकर पटेल नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल पहुंचे. सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल में जितेंद्र का उपचार शुरू कर दिया गया लेकिन लगभग 1 घंटे बाद उन्हें आरएमएल
हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. पूरी रात इलाज के बाद जितेंद्र को राहत महसूस हुई.