दो दिवसीय मतदान कार्मिकों के ट्रेनिंग सेशन का DM ने किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश... 

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम द्वारा ने नगर निकाय निर्वाचन 2023 से सम्बन्धित  उदय प्रताप इंटर कालेज में चल रहे दो दिवसीय मतदान कार्मिकों के ट्रेनिंग सेशन का निरीक्षण किया गया.

दो दिवसीय मतदान कार्मिकों के ट्रेनिंग सेशन का DM ने किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम द्वारा ने नगर निकाय निर्वाचन 2023 से सम्बन्धित  उदय प्रताप इंटर कालेज में चल रहे दो दिवसीय मतदान कार्मिकों के ट्रेनिंग सेशन का निरीक्षण किया गया.

उन्होंने मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्मिकों को ईवीएम मशीन हैंडलिंग से सम्बन्धित मुख्य चेकिंंग बुलेट प्वाइंट्स छपवा‌ कर उपलब्ध कराया जाए. ईवीएम मशीन में माक पोल करने और उसे सील करने से पहले शून्य करने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विशेष सावधानी बरतने की जानकारी देने पर ज़ोर दिया.

उन्होंने कहा की ट्रेनिंग के पश्चात् टेस्ट लिया जायेगा, इसमें फेल होने पर कर्मियों को उसे पुनः ट्रेनिंग लेनी होगी. एक पाली में 1734 कार्मिकों को ट्रेनिंग दी गयी. लगभग 8600 कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी.