पैरामिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च: जनता से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील, कहा- अराजकतत्वों की दें जानकारी...

आगामी 4 मई को नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल के साथ एसीपी रोहनिया ने फ्लैग मार्च किया.

पैरामिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च: जनता से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील, कहा- अराजकतत्वों की दें जानकारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी 4 मई को नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल के साथ एसीपी रोहनिया ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया. इस दौरान बिना किसी दबाव के मतदान करने की नागरिकों से अपील की है.

लोहता कस्बे में नगर निकाय चुनाव को देखते हुए एसीपी रोहनिया विधुस सक्सेना व लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें, किसी से डरने की जरूरत नहीं है. किसी के बहकावे में न आएं. यदि कोई उन्हें किसी के पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें. किसी लोभ-लालच या प्रलोभन में न आएं. किसी भी असामाजिक गतिविधि की जानकारी होने पर पुलिस को इसकी सूचना दें, पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी.