निकाय चुनाव के पहले चरण का थमा चुनाव प्रचार, अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत...
निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए मंगलवार शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार थम गया. अब बाहर से आए नेताओं को भी जनपद छोड़ना पड़ेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए मंगलवार शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार थम गया. अब बाहर से आए नेताओं को भी जनपद छोड़ना पड़ेगा. प्रथम चरण में वाराणसी में मतदान किया जाएगा. अब बिना किसी शोर गुल या प्रचार सामग्री के प्रत्याशी घर-घर जाकर खुद के लिए वोट मांगेंगे.
नगर निकाय चुनाव में प्रचार के अन्तिम दिन मंगलवार को उम्मीदवारों ने जुलूस निकालकर जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. महापौर पद के उम्मीदवारों ने पार्टी के पार्षद पद के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के साथ अंतिम दिन प्रचार में लगाई पूरी ताकत सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी , कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी के साथ निर्दलियों ने भी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी.
वाराणसी और गंगापुर में इतने प्रत्याशी
जनपद वाराणसी में मेयर पद सभी राजनैतिक पार्टी व निर्दलीय कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है, जबकि वहीं 100 वार्डों में कुल 636 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं वाराणसी की गंगापुर सीट पर अध्यक्ष पद के 4 और सभासद पर 30 प्रत्याशी चुनावी ताल ठोक रहे है.