करंट लगने से लाइनमैन की मौत: खंभे पर चढ़ा था संविदा कर्मी, परिजनों ने किया हंगामा...

राजातालाब के पयागपुर गांव में बिजली बनाते समय संविदाकर्मी 35 वर्षीय बिजलीकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई.

करंट लगने से लाइनमैन की मौत: खंभे पर चढ़ा था संविदा कर्मी, परिजनों ने किया हंगामा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब के पयागपुर गांव में बिजली बनाते समय संविदाकर्मी 35 वर्षीय बिजलीकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने टोडरपुर पावर हाउस पर शव रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था तो आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा सहित अन्य मांग कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार टोडरपुर निवासी 35 वर्षीय धर्मराज राजभर संविदा पर लाइन मैन का काम करता था. पयागपुर गांव में मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे खंभे पर बिजली बनाने के लिए चढ़ा था. इसी दौरान करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पिता गुलाब राजभर तथा मां सुमन देवी व पत्नी माया देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. रोते बिलखते परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ मृतक धर्मराज राजभर के शव को टोडरपुर पावर हाउस पर रखकर अपने मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा व घेराव किया. सूचना पाकर  राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी व कस्बा चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह समझा बुझाकर हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक 6 भाइयों तथा तीन बहनो में सबसे बड़ा था. पावर हाउस पर हंगामा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही.