दिवंगत BJP नेता कृष्णानंद राय की पत्नी बोलीं- बाबा ने दिला दिया न्याय, धरती से कम हुआ एक बोझ...

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता स्वर्गीय कृष्णानंद राय के परिजनों ने खुशी का माहौल है.

दिवंगत BJP नेता कृष्णानंद राय की पत्नी बोलीं- बाबा ने दिला दिया न्याय, धरती से कम हुआ एक बोझ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता स्वर्गीय कृष्णानंद राय के परिजनों ने खुशी का माहौल है. शुक्रवार सुबह ही कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने अपने पुत्र पियूष राय के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. बाबा का विधिवत दर्शन-पूजन कर अलका राय ने कहा कि आज हमें बाबा विश्वनाथ ने न्याय दिया है.

अलका राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि माफिया मुख्तार के अपराध से जो बच्चे अनाथ हुए, जो बहने विधवा हुईं, उनके परिवार के लिए इससे बड़ा दिन नहीं हो सकता. यह बहुत ही खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि हम लगातार न्याय की मांग कर रहे थे, मोदी और योगी के कारण हमें न्याय मिला है. आज धरती का एक बोझ कम हुआ है.

कृष्णानंद राय के पुत्र पियूष राय ने विपक्ष के नेताओं द्वारा मुख्तार के मौत के बाद लगातार सरकार पर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि यह तुष्टिकरण की राजनीति है. विपक्ष अपराधी में मजहब देख रहा है, यह बहुत ही गलत बात है. रमजान के पाक महीने में कह लीजिए यह या तो अल्लाह की देन है या बाबा विश्वनाथ की कृपा. मुख्तार के मौत का फैसला बाबा ने किया यह हमें स्वीकार है.

बता दें, अंसारी बंधुओं के सबसे प्रभावशाली गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सीट से 2002 में भाजपा नेता कृष्णानंद राय ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को हराया था. जिसके बाद मुख्तार और कृष्णानंद राय के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी. 29 नवंबर, 2005 को एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए कृष्णानंद राय समेत सात लोगों हत्या कर दी गई. इसका आरोप मुख्तार अंसारी गैंग पर लगा.

बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के दौरान करीब 500 राउंड गोलियां चलाई गई थीं, हत्याकांड में मारे गए सात लोगों के शरीर से लगभग 67 गोलियां बरामद हुई और बाद में मामले के गवाह रहे शशिकांत राय की भी मौत हो गई. कृष्णानंद राय की हत्या के बाद वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी वाराणसी में धरने पर बैठ गए थे.