संजीव पांडेय होंगे वाराणसी के नए जिला न्यायाधीश, फार्मर डिस्ट्रिक्ट जज का ऐतिहासिक था कार्यकाल...

वाराणसी के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव पांडेय होंगे. संजीव पांडेय इसके पहले जिला जज के पद पर ही बागपत में कार्यरत थे.

संजीव पांडेय होंगे वाराणसी के नए जिला न्यायाधीश, फार्मर डिस्ट्रिक्ट जज का ऐतिहासिक था कार्यकाल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव पांडेय होंगे. संजीव पांडेय इसके पहले जिला जज के पद पर ही बागपत में कार्यरत थे. ज्ञानवापी सहित कई विभिन्न मुद्दों पर नियमित सुनवाई न होने से पिछले दिनों अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया था. मां श्रृंगार गौरी केस के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट अरुण भंसाली व रजिस्ट्रार जनरल का धन्यवाद दिया है. 

बता दे, गत शुक्रवार देर रात ईमेल के माध्यम से विस्तृत पत्र भेजकर अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट को जिला जज ,वाराणसी का पद 2 माह से रिक्त रहनें के कारण बाकी मुकदमों में हो रही परेशानी व विशेषतौर पर ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी मुकदमे के ट्रायल में हो रहे देरी से अवगत कराया था.

31 जनवरी को पूर्व जिला जज डॉ. अजय कुमार विश्वेस सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति से पहले उन्होंने व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा का एतिहासिक फैसला सुनाया था. इतना ही नहीं उन्होंने ज्ञानवापी केस में एएसआई सर्वे का सर्वे, ऑर्डर सेवन रुल इलेवन का फैसला यानी कि श्रृंगार गौरी के मामले में पोषणीयता पर फैसला, व्यास जी के तहखाने को डीएम वाराणसी को सौंपने का फैसला देना, एएसआई सर्वे  की रिपोर्ट पक्षकारों को सौंपने का आदेश देने जैसे कई अहम फैसले दिए.