BHU के जूनियर डाक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, हमलावरों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी में विवि के छात्रों द्वारा दो महिला सहित पांच जूनियर डाक्टरों की पिटाई से क्षुब्ध जूनियर चिकित्सकों ने शुक्रवार शाम को चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस ) बिल्डिंग से सिंहद्वार तक कैंडल मार्च निकाला.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बुधवार की देर रात काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी में विवि के छात्रों द्वारा दो महिला सहित पांच जूनियर डाक्टरों की पिटाई से क्षुब्ध जूनियर चिकित्सकों ने शुक्रवार शाम को चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस ) बिल्डिंग से सिंहद्वार तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. हमलावरों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
हमें नहीं चाहिए इज्जत...मगर बेइज्जत न करो
करीब पचास की संख्या में एकजुट होकर कैंडल मार्च निकालने वाले जूनियर चिकित्सकों ने कहा की हम मरीज की स्थिति को देखकर उनसे ट्रीट करते है, किसी के दबाव में हम किसी मरीज को पहले और बाद में नहीं देख सकते. जिस मरीज की स्थिति नाजुक होगी, उन्हे इलाज पहले मिलेगा. छात्रों ने कहा की "हमें इज्जत नहीं चाहिए, मगर हमें पीटकर बेइज्जत न करें".
सीसीटीवी फुटेज में कैद है हमलावर
डिप्टी चीफ प्रॉक्टर आईएमएस प्रोफेसर ललित अग्रवाल की तहरीर पर लंका पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. प्रोफेसर ललित अग्रवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि कुछ छात्र इमरजेंसी में आए और अपने मरीज को पहले देखने के लिए दबाव बनाने लगे, इसी बात की लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद हमावारों ने डंडा और बेल्ट से इमरजेंसी इंचार्ज, नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट प्रॉक्टर, महिला रेजिडेंट के अलावा प्रोफेसर को पीटा. जिसका सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद है.