वाराणसी पहुंचे मास्टर ब्लास्टर ने टेका श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था, PM ने ट्वीट कर कही यह बात...
कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वाराणसी पहुंच चुके है. दोनों क्रिकेटर सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में दोपहर डेढ़ बजे गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. जिसमें बीसीसीआई के पदाधिकारी और पूर्व क्रिकेटर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वाराणसी पहुंच चुके है. दोनों क्रिकेटर सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे.
वहां मंदिर प्रशासन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने उनका स्वागत किया. पूर्व क्रिकेटरों ने बाबा का विधिवत षोडशोपचार पूजन किया. जिसके बाद मंदिर की ओर से उन्हें अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. वहां के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कॉरिडोर का अवलोकन कर इसकी सराहना की. वहां से वह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए.
बता दें, इसके पूर्व पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा की बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर मैं बहुत ही उत्सुक हूं, वाराणसी में शुरू हो रहे परियोजनाओं से वाराणसी के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के विकास यात्रा में और भी तेजी आएगी.