निजी अस्पताल में मची लूट के शिकायत की जांच करेंगे संयुक्त सचिव, यह है पूरा मामला...
निजी अस्पतालों में इलाज और जांच के नाम पर मची लूट को लेकर शुरु हुए मिशन दधीचि के पत्र पर बड़ी कार्रवाई हुई है. मिशन के मुख्य संचालक एवं साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने निजी अस्पताल द्वारा की जा रही लूट एवं धन उगाई की 10 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा था. जिस पर गुरुवार को पीएम कार्यालय से जवाब आया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से उत्तर प्रदेश सरकार में संयुक्त सचिव भास्कर पांडेय को उक्त मामले में जांच एवं कार्रवाई के लिए नामित किया गया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। निजी अस्पतालों में इलाज और जांच के नाम पर मची लूट को लेकर शुरु हुए मिशन दधीचि के पत्र पर बड़ी कार्रवाई हुई है. मिशन के मुख्य संचालक एवं साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने निजी अस्पताल द्वारा की जा रही लूट एवं धन उगाई की 10 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा था. जिस पर गुरुवार को पीएम कार्यालय से जवाब आया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से उत्तर प्रदेश सरकार में संयुक्त सचिव भास्कर पांडेय को उक्त मामले में जांच एवं कार्रवाई के लिए नामित किया गया है.
सौरभ मौर्य ने बताया कि विगत 10 अक्टूबर को जो शिकायत प्रधानमंत्री को भेजी गई थी, उस शिकायत को आज पंजीकृत कर उत्तर प्रदेश सरकार में संयुक्त सचिव भास्कर पांडे को आदेश जारी किया गया है कि उक्त मामले की उचित कार्रवाई करें, साथ ही शिकायत की एक कॉपी वाराणसी जिलाधिकारी को भी भेजी गई है.
सौरभ मौर्य ने विज्ञप्ति में यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व वाराणसी के जिलाधिकारी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक से भी शिकायत की गई, मगर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई थी. सौरभ मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से जो कार्यवाही की गई है, उम्मीद है उस पर जल्द ही शासन एवं प्रशासन अपनी कर्मठता दिखाकर कार्रवाई शुरू करेगा.