क्राइम ब्रांच का सिपाही बनकर व्यापारी के पैसे लूटने का प्रयास करने वाले तीन धराये, तमंचा और बाइक बरामद...
कानपुर के व्यापारी के मैनेजर से बदमाशों ने देव दीपावली के दिन क्राइम ब्रांच के सिपाही बनकर लंका मैदान (रामनगर) के पास लाखों रुपये की लूट करने का प्रयास करने वाले तीन बदमाशों को रामनगर पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और तमंचा- कारतूस भी बरामद किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कानपुर के व्यापारी के मैनेजर से बदमाशों ने देव दीपावली के दिन क्राइम ब्रांच के सिपाही बनकर लंका मैदान (रामनगर) के पास लाखों रुपये की लूट करने का प्रयास करने वाले तीन बदमाशों को रामनगर पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और तमंचा- कारतूस भी बरामद किया है.
रामनगर पुलिस ने मोदी स्कूल के पास से तीनों बदमाश रोशन चौहान निवासी जमौली( राजपुर) बक्सर, संजय निवासी मच्छरहट्टा (रामनगर) और त्रिलोकी चौहान उर्फ संजय निवासी गोलाघाट ( रामनगर) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की सनीगवा चन्द्रनगर थाना चकेरी जिला पूर्वी कमिश्नरेट कानपुर नगर निवासी इमरान ने मुकदमा पंजीकृत करवाया था की 27 नवंबर को माल के पैसे का कलेक्शन करके 2. 89 लाख लेकर वापस कानपुर के लिए बस पकड़ने के लिए आटो से बनारस जा रहा था इसी दौरान लंका मैदान (रामनगर) के पास पुलिस की स्टीकर लगे बाइक से बदमाश आए और बैग में संदिग्ध समान होने की बात कहकर बैग को चेक करवाने का दबाव डालने लगे, लेकिन इमरान ने बैग बदमाशों को न देकर शोर मचाने लगा. जिसके बाद बदमाश भाग निकले थे.
पुलिस ने बताया की पकड़े गए बदमाशों में त्रिलोकी चौहान शातिर लुटेरा है. उसके खिलाफ चेतगंज, भेलूपुर, लक्सा, लंका रामनगर, अलीनगर (चंदौली) में पहले से ही लूट के मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.