Super 40 बैच के लिए सिलेक्शन टेस्ट 3 दिसंबर को लेगा एल-वन कोचिंग, जाने क्या क्या मिलेगी छात्रों को सुविधा...
बृजेश सिंह ने बताया की जो बच्चें Super-40 बैच के लिए चुने जायेंगे, उनको फ्री कोचिंग, रहना–खाना, टेस्ट-सीरीज़, स्टडी मेटेरियल, डी.पी.पी. तथा नोट्स फ्री में उपलब्ध कराया जायेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले वर्ष के सुपर-40 बैच के परिणाम से उत्साहित होकर एल–वन कोचिंग इस वर्ष भी सुपर-40 बैच के लिए कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए 3 दिसंबर को सलेक्शन टेस्ट होगा. यह जानकारी एल-वन के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने बताई.
बृजेश सिंह ने बताया की जो बच्चें Super-40 बैच के लिए चुने जायेंगे, उनको फ्री कोचिंग, रहना–खाना, टेस्ट-सीरीज़, स्टडी मेटेरियल, डी.पी.पी. तथा नोट्स फ्री में उपलब्ध कराया जायेगा. इस बैच का उद्देश्य जेईई-मेन में 250+ मार्क्स, नीट में 700+ मार्क्स, बोर्ड मे 90% + मार्क्स एवं जेईई एडवांस्ड और नीट मे 100 रैंक के अन्दर रैंक दिलाना एवं NTSE/KVPY/OLYMPIAD मे सफलता दिलाना है. उन्होने बताया कि वर्ष 2018 में सुपर- 40 के 40 मे 38 बच्चें सफल हुए थे, जबकि वर्ष 2019 से 2022 तक लगातार 40 में 40 बच्चें जेईई-मेन मे सफल होकर जेईई-एडवांस्ड में भी सफल हो गये. वर्ष 2018 के रिजल्ट से उत्साहित होकर L-1 Coaching ने NEET के लिए भी सुपर 40 बैच शुरू किया. जिसमे से वर्ष 2019 में 22 बच्चें, 2020 में 28 बच्चें, 2021 में 35 बच्चें एवं 2022 में 40 बच्चें सफल हो गये.
“प्रत्यक्षम किम् प्रमाणम्” को चरितार्थ करते हुए एक बहुत ही गरीब बढ़ई के बेटे आकाश ने सुपर 40 बैच में पढ़कर पूरे उत्तर प्रदेश में जेईई-मेन 2019 की परीक्षा में सबसे ज्यादा 360 में 340 अंक पाकर टॉप करने वालो की लिस्ट में शामिल हो गया. अभी खुशियों का माहौल साल भर चल रहा था तभी 2020 में कृष्णान्शु ने नीट में 720 में 705 अंक के साथ AIR-53 लाकर फिर पूरे बनारस टॉप किया.साथ ही बनारस के इतिहास में NEET में सबसे ज्यादा अंक लाया। इसके बाद लगा कि यह कीर्तिमान शायद ही टूटे तभी साल 2021 में दीपक साहू ने NEET में 720 में 715 अंक के साथ ऑल इंडिया 5th रैंक (जनरल कैटेगरी) और ओबीसी में 1st रैंक लाकर सारे रिकार्ड तोड़ दिये। ये सभी बच्चे सुपर-40 के हिस्सा थे।