काशी में गूंजा जय श्री राम: कबीरनगर से निकाली गई राघव सरकार की पालकी, लोगों ने उतारी आरती...

अयोध्या में एक तरफ भगवान श्री राम के नूतन विग्रह का भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा हो रहा था तो पूरी काशी उस उमंग में डूब गई थी

काशी में गूंजा जय श्री राम: कबीरनगर से निकाली गई राघव सरकार की पालकी, लोगों ने उतारी आरती...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अयोध्या में एक तरफ भगवान श्री राम के नूतन विग्रह का भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा हो रहा था तो पूरी काशी उस उमंग में डूब गई थी. अयोध्या में राम आए तो काशी में जगह-जगह भगवान श्री राम की झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गई. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जन सेवा मंच ट्रस्ट ने सोमवार को कबीर नगर से भव्य शोभायात्रा निकाला.

राष्ट्रीय जन सेवा मंच की अध्यक्ष मीना मुखर्जी के नेतृत्व में पारंपरिक गणवेश में महिलाएं पीला और श्वेत साड़ी में जय श्री राम का झंडा लेकर निकली तो गगनचुंबी 'जय श्री राम' और हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा. इसके साथ ही पूजा, किरण, अनिका और रीना की टीम ने एक साथ शंखनाद किया तो शोभायात्रा में शामिल लोगों का रोम-रोम राममय हो गया. करीब साढ़े तीन सौ लोगों की मौजूदगी में शोभायात्रा कबीरनगर से संकटमोचन, लंका, मानस मंदिर से होते दुर्गाकुंड तक निकाली गई. शोभायात्रा को जगह-जगह रोककर लोगों ने झांकी की आरती उतारी. इस कार्यक्रम में मिस इंडिया काजोल, रजनी देसाई, प्रतिमा, गुडिया, आशा सेठ,सोनी, मोनी, रेखा सहित सैकड़ों लोगों की सहभागिता रही.