एपेक्स हॉस्पिटल में फुट एंड एंकल पर अंतर्राष्ट्रीय सीएमई एवं वर्कशॉप का हुआ आयोजन
एपेक्स हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग द्वारा एपेक्स एकेडमी एक्टिविटी के अंतर्गत वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में आईएफएएस, यूपीएओ एवं वीओए के सहयोग से फुट एंड एंकल पर अंतर्राष्ट्रीय सीएमई एवं वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग द्वारा एपेक्स एकेडमी एक्टिविटी के अंतर्गत वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में आईएफएएस, यूपीएओ एवं वीओए के सहयोग से फुट एंड एंकल पर अंतर्राष्ट्रीय सीएमई एवं वर्कशॉप का आयोजन किया गया. दीप प्रज्ज्वलन के साथ सीएमई का शुभारंभ करते हुए, ऑर्गनाईजिंग सेकरेट्री अरथ्रोस्कोपी सर्जन डॉ स्वरूप पटेल एवं डॉ अमित झा के कुशल संयोजन एवं संचालन में अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी स्विस फुट एंड एंकल सोसाइटी के पूर्व प्रेसीडेंट जर्मनी के डॉ अर्नस्ट ऑरथनर एवं स्विट्ज़रलैंड के डॉ अस्सल मैथ्यू एवं वर्तमान प्रेसीडेंट डॉ लिस्का एवं राष्ट्रीय फैकल्टी मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के वरिष्ठ फुट एंड एंकल सर्जन डॉ प्रदीप मुनूट, गंगा हॉस्पिटल कोयंबटूर के अरथ्रोस्कोपी सर्जन डॉ राजगोपला कृष्णन एवं मुंबई के वरिष्ठ शिशु ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ तुषार अग्रवाल द्वारा बेसिक फुट, ट्रॉमा, डीफॉर्मिटी, टेन्डन डिसॉर्डर, डायबेटिक फुट, रिलाइव सर्जरी विषयों पर साइंटिफ़िक सत्र, प्रत्यक्ष मरीज परीक्षण एवं वीडियोज के माध्यम से रेडियोलॉजी, इंवेस्टिगेशन, सर्जरी, उपेक्षित फ्रैक्चर एवं इलाज पर अपना वैज्ञानिक व्याख्यान प्रस्तुत किया.
सत्र में मुंबई के डॉ तुषार अग्रवाल ने विभिन्न प्रदेशों से आमंत्रित हड्डी रोग विशेषज्ञों एवं पंजीकृत एपेक्स एवं विभिन्न संस्थानों के पीजी छात्रों हेतु कास्टिंग एवं जेस फिक्सैशन पर वर्कशॉप द्वारा हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया. राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं वाराणसी ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं एपेक्स के स्पाइन सर्जन डॉ विष्णु प्रसाद ने इस प्रकार के साइंटिफ़िक सत्र एवं वर्कशॉप को चिकित्सीय शिक्षा हेतु बहुमूल्य बताते हुए एपेक्स हॉस्पिटल के आयोजकों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया.