बिजली के खंभे में करंट उतरने से मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम...
चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर हरिजन बस्ती में सोमवार सुबह उस समय कोहराम मच गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर हरिजन बस्ती में सोमवार सुबह उस समय कोहराम मच गया, जब बिजली के पोल में लगे स्टे राड के संपर्क में आने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. मासूम अपने माता-पिता के साथ शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में आई थी.
बताया जा रहा है की उदयपुर हरिजन बस्ती निवासी रमेश की बेटी की रविवार को शादी थी. जिसमें रमेश के रिश्तेदार उधोरामपुर निवासी उनका साला दशरथ अपने पत्नी बच्ची के साथ आया हुआ था. बारात विदाई के बाद सोमवार की सुबह उसकी बच्ची सोनाक्षी (7) वर्ष घर के बाहर खेल रही थी तभी घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में लगे स्टे राड में करेंट उतर जाने से उसके
चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मासूम को तड़पता देख बस्ती की एक बुजुर्ग महिला उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी. बिजली के चपेट में आकर महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई किसी तरह से ग्रामीणों ने उसे बचाया.
घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग को लेकर आक्रोश है. सूचना मिलने पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों का कहना है की इसी बस्ती में दो दिन पूर्व दूसरे खंभे में करेंट उतरने से एक गाय की मौत हो गई थी फिर भी बिजली विभाग की अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया.