सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण, थप्पड़ मारने वाली नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग...
नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी द्वारा द्वारा बच्ची को थप्पड़ मारने के मामले में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे.
वाराणसी,भदैनी मिरर। नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी द्वारा द्वारा बच्ची को थप्पड़ मारने के मामले में बुधवार को भाजपा जिला संयोजक नमामि गंगे के संदीप सिंह मिंटू व भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, के नेतृत्व में सेवापुरी विधानसभा के भीषमपुर से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपते हुए नायब तहसीलदार राजातालाब के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह, सेवापुरी शक्ति केंद्र संयोजक भाजपा सूर्यभान सिंह, विवेक दूबे, बृजेश विश्वकर्मा, संजय सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे.
बता दें, इस प्रकरण में दरोगा चंद्रभूषण की तहरीर पर कपसेठी थाने में सरकारी कार्य में भयभीत करके बाधा डालने के आरोप में छह नामजद सुनील सिंह, नंदलाल सिंह, कुलदीप सिंह, सौरभ सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.