वाराणसी में आयोजित होगी Y-20 की बैठक, DM ने दी जानकारी...
आगामी G-20 बैठकों के तहत वाराणसी में 17 से 20 अगस्त तक यूथ-20 की बैठक होगी।
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी G-20 बैठकों के तहत वाराणसी में 17 से 20 अगस्त तक यूथ-20 की बैठक होगी. इन बैठकों को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी एस.राजलिंगम ने जानकारी दी. 17 अगस्त से 20 अगस्त तक होने वाले Y -20 सम्मलेन का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे, वाराणसी में 18 अगस्त को कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ होगा, जिसमे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल होंगे.
बताया की वाराणसी में G-20 के कई इवेंट हुए और यूथ-20 का जो मुख्य उद्देश्य है की जो बाहर से युवा आ रहे है उनको भारतीय संस्कृति के बारे में बताना और वह अच्छे अनुभव के साथ वापस जाए ताकि विदेशों में यहां के शहर और देश के बारे में अच्छी छवि वहां बन सके. उन्होंने बताया की इस बैठक में 29 देशों से 125 डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे.
डीएम ने बताया कि बैठकों को लेकर अलग-अलग काम अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था. उसमें एक मुख्य जो कार्य था वह है जनसहभागिता को सुनिश्चित करना. उन्होंने बताया की उसमें काफी विभिन्न वर्गों के साथ हम लोगों ने बैठक की थी, कई जागरूकता मीटिंग लेकर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराई गई थी. उन्होंने बताया की यह हम सबके लिए गौरव का विषय है की G-20 बैठकों का नेतृत्व भारत इस वर्ष कर रहा है.
उन्होंने कहा की पिछली बैठकों में काशी की जनता का भरपूर सहयोग मिला. अतिथियों का जगह-जगह स्वागत किया गया, लोगों ने घरों को सजाया जिससे एक त्यौहार का माहौल बना रहा, उम्मीद है इस बार भी जनता पूरा सहयोग करेगी.